मीडिया कार्यालय पर पहुंच कर दी बधाई
कैराना। कस्बे के मायापुर रोड स्थित कृष्णा मार्केट में मीडिया कार्यालय का बुधवार को मुहूर्त हुआ। जिसकी कस्बे के दो पत्रकारों ने पहुंचकर बधाई दी।
कस्बे के पत्रकार नदीम चौधरी व शाहनवाज मलिक ने पत्रकार संगठन कैराना के महासचिव पुनीत कुमार गोयल व गुलवेज आलम स्वतंत्र पत्रकार के संयुक्त मीडिया कार्यालय पर पहुंच कर बधाई दी। विजिलेंस दर्पण समाचारपत्र व विजिलेंस टीवी न्यूज चैनल के सह सम्पादक नदीम चौधरी व ज़िला चीफ रिपोर्टर शाहनवाज मलिक का मीडिया कार्यालय पर पुनीत कुमार गोयल व गुलवेज आलम ने स्वागत किया। पत्रकारों ने आपस में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी वही नदीम चौधरी ने पुनीत गोयल को शुभकामनाएं दी, और कहा आपकी मेहनत एक दिन जरुर सफल होगी हम सब आपके साथ हैं।