दो नसेडियो ने मचाया हाईवे पर हुड़दंग वीडियो हो रही है वायरल
वीडियो कस्बे कै दिल्ली बस स्टेण्ड की बताई जा रही है
हुड़दंग मचाने वाले भी कांधला कस्बे कै हीं बताए जा रहे है
स्मैक में बर्बादी की कहानी, नशे में घुली जवानी
कांधला युवा मन को जोश व उमंग की उम्र कहा जाता है। यही उम्र का पड़ाव होता है, जब भविष्य को लेकर इसी युवा मन द्वारा लक्ष्य साधा जाता है, पर शामली कै कांधला कस्बे के युवाओं की नसों में जोश कम नशा तैरता ज्यादा दिखाई दे रहा है। कहने का मतलब यह है कि कस्बे में स्मैक का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा और युवा पीढ़ी नशे की आदी होती जा रही, जबकि जिम्मेदार पूरी तरह से बेखबर नजर आ रहे हैं
यह कहना कतई गलत न होगा कि कस्बे की युवा पीढ़ी पथ भ्रमित नजर आ रही है। धूम्रपान से लेकर शराब का सेवन तक करने में 16 साल से लेकर 25 वर्ष तक की आयु के ही युवा ज्यादा चिह्नित किए जा रहे हैं। नशे के दलदल में फंसने वालों में अच्छे अच्छे परिवारों के बच्चे भी शामिल हैं, जो पढ़ने लिखने की उम्र मेें नशे के आदी होते जा रहे हैं। नशे में धूम्रपान से लेकर शराब का सेवन तो किया ही जा रहा, इसके अलावा जो इन दिनों नशा नसों में उतारा जा रहा है, उनमें स्मैक का नाम पहले लिया जा रहा है। नगरवासियों का कहना है कि इस नशे की पुड़िया 50 से लेकर 200 व 500 रुपये में अलग-अलग मात्राओं में मुहैया है।
नशे की लत की चपेट में आई हजारों युवाओं की जिंदगिया बर्बाद हो रही हैं। वजह है कि पढ़ने की उम्र में स्मैक, गांजा, सहित कई नशों की गिरफ्त में आ गए। अब युवाओं की नशों में नशे का जहर दौड़ रहा है। यही वजह है कि अपराध भी बढ़े हैं पैसे नहीं मिलने पर चोरियों को अंजाम देते हैं। कई बार इस नशे में ही वाहन चलाते हुए दुर्घटनाएं कारित करते है, इससे कई हंसती-खिलती जिंदगियों को बर्बाद कर देते है। इन्हीं नशों की आड़ में अवैध धंधे भी बढ़ रहे है
अब ऐसे युवाओं को नशा नहीं मिलने पर अपराध का रास्ता चुनते है। इसी वजह से जिले में बाइक सहित अन्य चोरी और आपराधिक घटनाओं में इजाफा हुआ है। नशे के आदी युवक को नशा छुड़वाना भी मुश्किल हो जाता है। कई बार नशे से शिकार हुए युवा जिंदगी से परेशान होकर मौत तक का रास्ता चुन लेते है।
इससे कई परिवारों पर दर्द का पहाड़ टूट जाता है। समय रहते ऐसे युवाओं को नशे के चंगुल से नहीं निकाल पाने के कारण अधिक नशा व्यक्ति की मृत्यु की वजह भी बनता है। स्मैक के नशे के लिए फॉयल पेपर पर रख कर लाइटर से जलाते हुए सूंघ कर नशा करते है।