उत्तर प्रदेश शामली

प्रधान अध्यापिका के बयान पर दूसरे दिन भड़के शिक्षा मित्र

प्रधान अध्यापिका के बयान पर दूसरे दिन भड़के शिक्षा मित्र

रसोई माताओं ने प्रधान अध्यापिका पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वह मिड डे मील भोजन के लिए हमे राशन नहीं दे रही है

शामली
झिंझाना क्षेत्र के गांव बीना माजरा में प्रधान अध्यापिका के बयान पर दूसरे दिन भड़के शिक्षा मित्र बीते कल रसोई माताओं ने प्रधान अध्यापिका पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वह मिड डे मील भोजन के लिए हमे राशन नहीं दे रही है ओर हमको लेट बता कर घर भेज देती है और हमा री अफसेंट लगा देती हैं ऐसा चार पांच बार हों चुका है
तथा इसके बाद जब पत्रकारों ने प्रधान अध्यापिका प्रतिभा का पक्ष लिया तो उन्होंने कहा कि मेरे अलावा स्कूल में एक सहायकअध्यापिका ओर दो शिक्षा मित्र ओमवीर सिंह ओर राजकुमार भी तैनात हैं वहीं अधियापिका प्रतिभा ने यह भी बताया की मेरे अलावा भी एक सहायकअध्यापिका ओर दो शिक्षा मित्र हैं जिनकी वजह स्कूली काम नहीं हो पाता। यह सब लोग मिलकर मुझे परेशान करते हैं और एक दूसरे को भड़काने का काम करते हैं वहीं प्रधानाध्यापिका का कहना है कि आज की घटना के बाद दो अनजान लड़कों ने विद्यालय आकर मुझे धमकाया और गाली गलौज तक की मैंने तबादले के लिए पहले भी अधिकारियों को बोल दिया था स्थिति यहां तक पहुंच गई है कि मैं आत्महत्या कर लूं। बीईओ विश्वास कुमार ने जांच पड़ताल की बात कही है।
इसी कारण आज़ दोनों शिक्षा मित्र ओमवीर सिंह ओर राजकुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यहां कोई अनजान व्यक्ती नहीं आता सिर्फ बच्चो के अभिभावक आते हैं
वहीं शिक्षा मित्र ओमवीर सिंह ने कहा कि मैडम बेबुनियाद हमारे ऊपर आरोप लगा रही हैं ओर बदनाम करने पर आमादा हैं तथा हम इस बात का खण्डन करते हैं
वहीं शिक्षा मित्र राजकुमार ने कहा कि मैडम छुट्टी पर रहने के बाद हमको प्रेजेंट लगाने को कहती थी जो हम दोनो शिक्षा मित्रों ने नही किया तथा इसी बीच बीईओ विश्वास कुमार रिसेपशन के लिए पहुंचे थे उस वक्त प्रधानाध्यापिका स्कूल में मौजुद नहीं थी इस करण प्रधानाध्यापिका हम पर झूठा आरोप लगा रही हैं जहां ग्रामीण जाबिर अली ने भी प्रधान अध्यापिका पर स्कूल में उपास्थित ना होने का आरोप लगाया है

बाइट ओमवीर सिंह शिक्षा मित्र
बाइट राजकुमार शिक्षा मित्र
बाइट जाबिर अली ग्रामीण
बाइट छात्र छात्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *