विजीलेंस दर्पण समाचारपत्र संवाददाता शामली : यूडीआईडी कार्ड के लिए दिव्यांग हेल्पलाइन नंबर पर भेजें दस्तावेज
शामली। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अंशुल चौहान ने बताया कि दिव्यांग पेंशन में केवाईसी अनिवार्य है। उसी तरह यूडीआईडी कार्ड भी प्रत्येक दिव्यांगों के लिए अनिवार्य है।
यदि किसी दिव्यांगजन के पास यह कार्ड नहीं है तो उसकी पेंशन रुक जाएगी। इसलिए जल्द से जल्द जनसेवा केंद्र पर जाकर आवेदन करा लें। यदि कोई दिव्यांगजन जनसेवा केंद्र पर नहीं जाना चाहता हैं तो वह अपने दिव्यांग प्रमाण पत्र व आधार कार्ड का फोटो दिव्यांग हेल्पलाइन शामली 8791491011 व्हाट्सएप नंबर पर भेज सकता है। कार्यालय से ही यूडीआईडी कार्ड के लिए आवेदन करा दिया जाएगा। आवेदन के दस से पंद्रह दिन के अंदर यूडीआईडी कार्ड दिव्यांगजन के पते पर डाक के माध्यम से आ जाता है। दिव्यांगजन इसे जनसेवा केंद्र संचालक या अपने ही एंड्रॉयड फोन से डाउनलोड करके उसका प्रिंट निकाल सकते हैं।