वरिष्ठ पत्रकार का कलम की फौज समाचार पत्र संपादक ने किया जोरदार स्वागत
प्रिय पाठको आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश के जनपद शामली के कस्बा कांधला में कलम की फौज समाचार पत्र के संपादक रहमान सुलेमानी के द्वारा वरिष्ठ पत्रकार अनादि टीवी के प्रभारी विनीत शर्मा का जोरदार गले मिलकर स्वागत किया गया। आपको बता दे कि विनीत शर्मा के संपादक साहब से मिलने के बाद खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। क्योंकि यह वह हस्ती है जब एक जगह मिलती है तो खुशियां ही बांटती है, आपको बता दें कि वरिष्ठ पत्रकार विनित शर्मा 17 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना सिक्का जमा चुके हैं। और संपादक महोदय को समाचार पत्र का इनसे अनुभव प्राप्त करते हुए एवम् इनको अपने गुरुजन मानते हुए बड़े भाई कहकर सम्मानित करते हैं। क्योंकि संपादक कलम की फौज समाचार पत्र भी 2014 से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना उज्जवल भविष्य सभी वरिष्ठ पत्रकारों के आशीर्वाद से बना चुके हैं। आज संपादक महोदय बड़ी प्रसन्नता के साथ अपने बड़े भाई विनीत शर्मा से गले लगाकर खुशियां बांटी इसी दौरान वरिष्ठ पत्रकार विनित शर्मा ने संपादक महोदय को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एस एस एम इंटरनेशनल एकैडमी के डायरेक्टर बनने पर एकेडमी का पंपलेट भेंटकर शुभकामनाएं दी, और कहा आपकी मेहनत एक दिन जरुर सफल होगी हम सब आपके साथ हैं। इसी के साथ साथ वरिष्ठ पत्रकार महोदय ने अपनी वाणी को विराम दिया। यह सब बात सुनकर संपादक महोदय ने उनका आभार व्यक्त किया।