उत्तर प्रदेश कैराना

प्रतियोगिताओं से प्रतिभाये निखरती है: मुशर्रफ सिद्दीकी गाजियाबाद में डांसिंग स्टार ऑफ द ईयर कार्यक्रम का हुआ आयोजन

प्रतियोगिताओं से प्रतिभाये निखरती है: मुशर्रफ सिद्दीकी

 

गाजियाबाद में डांसिंग स्टार ऑफ द ईयर कार्यक्रम का हुआ आयोजन

गाजियाबाद । स्थानीय पुराना बस स्टैंड के निकट न्यूयुक्त मार्केट जेसीबी हाल में आयोजित डांसिंग स्टार ऑफ द ईयर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि संयुक्त पत्रकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुशर्रफ़ सिद्दीकी रहे । कार्यक्रम का आयोजन सौम्या जिंदल , चयन सौम्या जिंदल सेन व पंकज जिंदल द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रतिभाओ ने अपना अपना टैलेंट दिखाया । जिसमें आरती झा उर्वशी कवंगी प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रही । कार्यक्रम मे प्रतिभाओ ने अपनी अपनी कलाओ का प्रदर्शन कर जलवे बिखेरे वही सभी प्रतिभाओ एवं अतिथियों को मुख्य अतिथि मुशर्रफ सिद्दीकी द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अमित गर्ग, तरुण , समीर खान , पुनीत गुप्ता, प्रवीण बत्रा, शांति सिंह, सुधा सिंह, राजू गुप्ता, पूजा साहित्य विशिष्ट अतिथियों के रूप में रहे। तथा संजय राणा, रचना लखना प्रीति कपूर , खान , भुवन राव कार्यक्रम के जसिस रहे । इस अवसर पर मुशर्रफ़ सिद्दीकी ने सम्भोदित करते हुए कहा की इस तरह के कार्यक्रम से प्रतिभाएं निखरती हे । और सभी प्रतिभाओ को अपने आशीष से नवाजा । कार्यक्रम का सफल संचालन नीता भार्गव एवं अध्यक्ता पूजा ग्ल्होत्रा ने की वही दूसरी और पत्रकार साजिद खान गाजियाबाद , सिमरन खान खतोली, तथा अमन सिद्दीकी कैराना आदि को भी कार्यक्रम मे  ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के अंत मे कार्यक्रम मे आये सभी का आभार व्यक्त किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *