वर्षा ने खोली प्रधान की पोल जलभराव से निजात पाने कै लिए ग्रामीणों ने किया हंगामा m
सड़कों में गड्ढे या गड्ढों में सड़क, कहना मुश्किल
झींझाना क्षेत्र कै गांव टापराना
नाई मस्जिद कै पास वाला मार्ग पर जलभराव
यह टापराना गांव के नाई मस्जिद वाली सड़क की है। गड्ढों, कीचढ़ और पानी से लबालब रास्तों से होकर गुजरने को गांव वाले मजबूर हैं। पूरी सड़क की हालत जर्जर है लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।
गांव की हालत ऐसी है कि सड़कों पर कभी सीवरेज का पानी जमा रहता है, तो कभी बारिश का।
ऐसे में इन गड्ढों वाली सड़कों की हालत ऐसी बन चुकी है कि सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी।
टपराना में जल भराव की समस्या को लेकर ग्रामीणों जताया रोष
झिंझाना क्षेत्र के गांव टपराना में बरसात की वर्षा से तालाब ओवरफ्लो हो जानें के कारण गांव की सड़कों पर बाड़ जैसी की स्थिति बनी हुई है जिसको लेकर ग्रामीणों ने आज विरोध प्रदर्शन किया हैं
जनपद शामली के गांव टपराना में पुरे गांव का गंदा पानी बरसात के कारण सड़कों पर जमा हो गया जिससे गांव वालों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है जिसकी शिकायत पुर्व में उपजिलाधिकारी ऊन को की जा चुकी हैं लेकिन फिर भी अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। गांव टपराना में नई मस्जिद के पास स्थित तालाब के ओवरफ्लो होने पर गांव की सड़कों पर बाड़ जैसी स्थिति बनी हुई हैं जिसके कारण ग्रामीणों को झिंझाना अगड़ीपुर ओर खेत में आने जानें में काफ़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा हैं
मामला झिंझाना के गांव टपराना का हैं जहां भारी बारिश के कारण तालाब अवरफ्लो हो गया है ओर तालाब का आकार छोटा पड़ गया है बरसात से ही तालाब में पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर जमा हो गया है उक्त मार्ग पर मदरसा भी स्थित है इसके अलावा यह मार्ग कब्रिस्तान भी जाता है मदरसे में पढ़ने जाने वाले बच्चों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है तथा नई मस्जिद में नमाज़ अदा करने जानें वालो को भी काफी परेशानी हो रही है ओर पानी सड़कों पर जमा होने के कारण संक्रामक रोग फैलने का भी खतरा बना हुआ है जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है