उत्तर प्रदेश सहारनपुर

दस करोड़ की लागत से बनी सीएचसी पर लटका है ताला

विजीलेंस दर्पण समाचारपत्र संवाददाता :बड़गांव (सहारनपुर)। क्षेत्र के जड़ौदा पांडा में सपा शासन काल में 10 करोड़ रुपये की लागत से बना 30 बेड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सकों के अभाव में रोगियों को उपचार नहीं दे पा रहा है। यहां तैनात एकमात्र टीवी फार्मासिस्ट का भी स्थानांतरण होने से अस्पताल की इमारत पर ताला लटक गया है।इस सीएचसी पर आज तक चिकित्सक की तैनाती नहीं हो सकी है। स्वास्थ्य विभाग इसे केवल एक फार्मासिस्ट के सहारे चला रहा था, लेकिन शासन की तबादला नीति के कारण एक माह पूर्व यहां तैनात फार्मासिस्ट का भी तबादला हो गया। नए फार्मासिस्ट की अभी तक तैनाती नहीं हो सकी है। ऐसे में अस्पताल की इमारत पर ताला पड़ा है। यहां उपचार को आने वाले रोगियों को भटकना पड़ रहा है। ग्रामीण आमोद त्यागी, विदुर त्यागी, भरतपाल सिंह, शालू त्यागी, आदेश कुमार, अरविंद त्यागी आदि का कहना है कि मामूली बीमारी के उपचार के लिए भी रोगियों को देवबंद या नानौता सीएचसी की दौड़ लगानी पड़ती है। इमरजेंसी होने पर उन्हें सहारनपुर या मुजफ्फरनगर जाना पड़ रहा है। उन्होंने चिकित्सकों की तैनाती कराने की मांग की है।

60 लाख की लागत से लगा है ऑक्सीजन प्लांट
स्थानीय विधायक और लोनिवि मंत्री बृजेश सिंह ने अपनी निधि के 60 लाख रुपये से अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट तो लगवा दिया, लेकिन स्टाफ की तैनाती वे भी यहां नहीं करा सके हैं। उधर सीएमओ सहारनपुर संजीव मांगलिक का कहना है कि जिले में चिकित्सकों की कमी है। इसके अतिरिक्त जिस चिकित्सक की ड्यूटी इस सीएचसी में लगाते हैं, वह ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण वहां नहीं जाता है। उन्होंने बताया कि स्थानांतरित फार्मासिस्ट की जगह नए की तैनाती जल्द ही कर दी जाएगी। चिकित्सकों के उपलब्ध होते ही सीएचसी पर चिकित्सक भी तैनात कर दिए जाएंगे।
जडौदा पांडा के आक्सीजन प्लांट पर लगा ताला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *