शामली। डीएम के निर्देश पर गठित टीम ने बीज की दुकानों पर छापामारी करते हुए बीज के पांच नमूने लिए। जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। एक दुकानदार को नोटिस जारी करके अभिलेख पूरे करने के दिए निर्देश दिए।
किसानों को गुणवत्तायुक्त और निर्धारित दर पर बीज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से डीएम जसजीत कौर ने जिला स्तरीय अधिकारियों की एक टीम गठित करके बीज की दुकानों पर छापा मारने के निर्देश दिए थे। शामली तहसील में एसडीएम विशु राजा और जिला कृषि अधिकारी प्रदीप कुमार यादव के नेतृत्व में टीम ने विश्वास बीज भंडार पर छापामारी करते हुए एक नमूना लिया। अनिल बीज भंडार शामली पर एक नमूना लिया गया। ऊन तहसील में ऊन एसडीएम निकिता शर्मा और उप निदेशक कृषि डॉ. शिवकुमार केसरी के नेतृत्व में टीम ने मुंडेट में करनाल रोड पर न्यू किसान सोल्यूशन एंड फर्टिलाइजर के यहां से एक नमूना लिया।कैराना तहसील में एसडीएम शिवप्रकाश यादव व कैराना के उप संभागीय कृषि अधिकारी अमित कुमार ने छापामारी के दौरान शिवम सीड्स कैराना और मैसर्स बालाजी ट्रेडर्स कांधला से बीज के एक-एक नमूने लिए। जिला कृषि अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि इस दौरान बीज विक्रेताओं को बीज बिक्री पर अनिवार्य रूप से कैश मीमो देने के साथ स्टॉक रजिस्टर को अपडेट रखने के निर्देश दिए गए। वहीं अभिलेख पूर्ण न होने के कारण विश्वास बीज भंडार शामली को नोटिस जारी किया गया है। नमूनों की जांच के जो परिणाम आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।