बाईक सवार पिता पुत्री को ट्रक ने रौंदा, दोनों की दर्दनाक मौत
सहारनपुर। 25 जुलाई। देहरादून-अंबाला हाईवे पर बाइक सवार पिता पुत्री को अनियंत्रित होकर चल रहे ट्रक ने कुचल दिया जहां पिता की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वही पुत्री ने भी जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया।_
मिली जानकारी के मुताबिक थाना नकुड क्षेत्र के गांव ढायकी निवासी आदेश कुमार अपनी पुत्री के साथ किसी रिश्तेदारी से गांव लौट रहे थे कि गांव टोली के पास नेशनल हाईवे पर ट्रक ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया जिससे आदेश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, गंभीर रूप से घायल बेटी को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है।