सहारनपुर न्यूज:- जनपद सहारनपुर के खेड़ा अफगान के पूर्व ग्राम प्रधान स्वर्गीय अनवर प्रधान जी के पुत्र 26 वर्षीय सनव्वर की एक्सीडेंट में दुखद मौत हो गई जिससे परिजनों व गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
रविवार को पूर्व ग्राम प्रधान स्वर्गीय अनवर प्रधान के पुत्र सनव्वर जो कि बाइक से अपने चचाजाद भाई उमर पुत्र अरशद के साथ किसी कार्य से दिल्ली जा रहा था। जैसे ही बागपत पहुंचे तो सामने से आ रही कार से उनकी जोरदार भिड़ंत हो गई जिससे सनव्वर सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गया। दिल्ली ले जाते समय रास्ते में ही सनव्वर की मौत हो गई वहीं उमर की भी सड़क पर गिरने से हाथ की हड्डी टूट गई। यह खबर जैसे ही गांव में पहुंची तो परिजनों के साथ ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजन बिना किसी कार्यवाही के शव को अपने साथ लाकर सुपुर्द ए खाक करने की तैयारी में लग गए। जवान मौत से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है उनके आवास पर सांत्वना देने के लिए लोंगो का तांता लगा हुआ है। उनकी जनाजे की नमाज खेड़ा अफगान की चौकीयान मस्जिद में आज रात 10: बजे अदा की गई।