उत्तर प्रदेश शामली

कांधला कस्बे में जल भराव हो जाने से खुली नगरपालिका की पोल

कांधला कस्बे में जल भराव हो जाने से खुली नगरपालिका की पोल

 

 

सादिक सिद्दीकी

 

ये तस्वीर कही और की नहीं वहा की है जहा पर हजारों लोग अपनी फरयाद लेकर पहुंचते है

ज़ब पालिका प्रशासन पालिका की हीं सफाई नहीं कर सकते तो कस्बे की कैसे हो जाएगी

30 मिनट की बारिश ने खोली नगर पालिका की पोल, जलभराव से सड़क पर चलना मुश्किल

 

ज़ब इस संबंध में पालिका लिपिक अशोक कुमार से बात करने की कोशिश करते है तो कॉल भी उठाना पसंद नहीं करते लिपिक बाबू

लेकिन सवाल करेगा कौन

लिपिक बाबू जी सवाल हम करेंगे  आपको जवाब देना होगा

पालिका की सचाई दिखाने पर आते है तो फर्जी नोटिस दे कर फ़साने की कोशिश की जाती है

शामली कांधला कस्बे की नगरपालिका की पोल उस वक्त खुल गई जब कस्बे में चारो तरफ पानी भर जाने से बाड़ जैसे हालात हो गए

आपको बता दे पूरा मामला जनपद शामली के कांधला कस्बे का है जहां पर 30 मिनट की बारिश से जगह जगह पानी भर जाने से बाड़ जैसे हालात देखने को मिल रहे है

नालों की सफाई न होने के कारण सड़को पर पानी ही पानी भरा हुवा तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है

सड़को पर भरे पानी से लोगो के खाने पीने के सामान वे बाहर निकलने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

30 मिनट से हो रही बारिश ने कांधला नगरपालिका की पोल ही खोल कर रख दी है

यह तस्वीर आपको दिखाने के लिए ही काफी है किस तरह सड़को पर पानी ही पानी नजर आ रहा है ये तस्वीर उस जगह की है जहा पर हजारों लोगो का आगमन होता है ये तस्वीर कही और की नहीं ये तस्वीर नगरपालिका गेट कै सामने की है

अगर नालों की साफ सफाई होती तो यहां पर आज बाड़ जैसी स्थिति न होती नगरपालिका प्रशासन आंखों पर पट्टी बांधकर बैठे है

पिछले दो दिनों से मौसम खुशनुमा हुआ बुधवार को बारिश ने नगर पालिका की पोल खोल दी। नगर के नाले चोक होने के कारण नगर के मुख्य मार्गो पर जलभराव दिखाई दिया। इससे बरसात में दिक्कत न होने के दावे करने वाली नगर पालिका की पोल खुल गई। बारिश से किसानों के चेहरों पर मुस्कान दिखाई दी है

लेकिन बुधवार की सुबह नगर में हुई जोरदार बारिश ने पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को राहत प्रदान की। वही दूसरी ओर मौसम की पहली बारिश ने नगर पालिका की पोल खोलकर नगर के लोगों के सामने रख दी है। नगर में बजाजा बाजार मार्ग, सुभाष रोड़, चकला वाली गली, आदि अनेक जगहों पर गलियों में नाला चौक होने की वजह से पानी भर गया। इसके अलावा जगह-जगह सड़कों पर भरे पानी के कारण राहगीरों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरी ओर बारिश आने की खुशी सबसे अधिक किसानों को हुई। किसानों के चेहरे पर खुशी की झलक साफ नजर आई। वही पहली वर्षा का आंनद लेने में युवा वर्ग भी पीछे नहीं दिखा। खेल के मैदानों, सड़कों, मकानों की छतों आदि अनेक जगहों पर युवा बारिश का आंनद लेते नजर आए।

लेकिन बुधवार को नगर में हुई जोरदार बारिश ने पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को राहत प्रदान की। वही दूसरी 30 मिनट की बारिश ने नगर पालिका की पोल खोलकर नगर के लोगों के सामने रख दी है सईद पलाजा मार्किट हो या मोहल्ला खेल अनेक जगहों पर गलियों में नाला चौक होने की वजह से पानी भर गया। इसके अलावा जगह-जगह सड़कों पर भरे पानी के कारण राहगीरों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरी ओर बारिश आने की खुशी सबसे अधिक किसानों को हुई। किसानों के चेहरे पर खुशी की झलक साफ नजर आई। वही बारिश का आंनद लेने में युवा वर्ग भी पीछे नहीं दिखा। खेल के मैदानों, सड़कों, मकानों की छतों आदि अनेक जगहों पर युवा बारिश का आंनद लेते नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *