विजीलेंस दर्पण समाचारपत्र :-सैयद वाजिद अली
विजीलेंस दर्पण समाचारपत्र :-रटौल शिव मंदिर पर पहले सोमवार मे उमड़ी शिव भगतो की भीड़
बागपत क्षेत्र के रटौल में शिव मंदिर पर सावन के पवित्र माह के पहले सोमवार पर श्रद्धालुओ की भीड़ देखने को मिली श्रद्धालुओ ने बेल पत्थर के पत्ते व जल चढ़ाकर अपनी मनोकामना के लिए प्रार्थना की मंदिर के पुजारी पंडित कुश प्रसाद शास्त्री ने बताया कि भगवान शिव के भक्तो के लिए यह दिन बहुत महत्वपूर्ण होता है। सुबह से शिव मंदिर मे भक्तो का ताता लगा रहा और बताया कि मंदिर मे कावड़ियो के लिए विशेष बंदोबस्त किए गए हैं।