झिंझाना। कस्बे के मोहल्ला सैदमीर में दो मंजिला मकान की छत पर खेल रहे मासूम की नीचे गिरकर मौत हो गई। परिजनों ने गमगीन माहौल में मासूम के शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया।
कस्बे के मोहल्ला सैदमीर में साबिर का पांच वर्षीय पुत्र सूफियान शनिवार शाम बच्चों के साथ दो मंजिला मकान की छत पर खेल रहा था। इसी दौरान सूफियान छत से नीचे गिर गया। बच्चों के शोर मचाने पर परिजनों ने सूफियान को गंभीर रुप से घायल अवस्था में पाया। वे उसे आनन-फानन में लेकर चिकित्सक के पास शामली पहुंचे। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद मासूम सूफियान ने देर रात्रि चंडीगढ़ ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। उसकी मौत से घर में मातम पसर गया। रविवार सुबह शव को गमगीन माहौल में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया।