भाई ने भाई को चाकू घोंपकर की हत्या
शामली- शुक्रवार देर रात एक व्यक्ति ने अपने भाई की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक के भाई ने पुलिस को आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। वहीं वारदात को अंजाम देकर आरोपी भाई फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार कैराना थानाक्षेत्र के गांव बराला में रात करीब 11:30 बजे पैसों के विवाद पर कुर्बान और उससे भाई सुफियान के बीच झगड़ा हो गया। इस दौरान सुफियान ने कुर्बान को चाकू घोंप कर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया। मृतक के तीसरे भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी।