पुलिस कै साथ साथ अब सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी कांवड़ यात्रा
सादिक सिद्दीक़ी
कांधला कस्बे कै दिल्ली बस स्टेण्ड पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है सावन के महीने में एक माह तक निकलने वाली कांवड़ यात्रा की सुरक्षा को लेकर पुलिस-प्रशासन की नींद उड़ी हुई है। हाल के दिनों में हुई आतंकी घटनाओं और खुफिया विभाग की ओर से जारी अलर्ट के बाद पुलिस महक मा यात्रा के दौरान कोई कोताही नहीं बरतना चाहता। ऐसे में यात्रा के मार्ग में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इस दौरान संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के लिए सादे ड्रेस में पुलिस के साथ जांच एजेंसियों के लोग भी सक्रिय रहेंगे।
सावन माह के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु संगम से जल भरकर वाराणसी बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करने जाते हैं। इन कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती रहती है