विजीलेंस दर्पण समाचारपत्र : सैयद वाजिद अली की रिपोर्ट। जिला बागपत :ब्यूरो चीफ
बागपत, के प्रमुख शहर बड़ौत नगर पालिका परिषद में दस सालों से सभासद के पद पर रहते हुए नगेन्द्र तोमर ने पूरे नगर वासियों के दिल मे अलग ही जगह बनाई है। नगेन्द्र नेता गिरी नही करते वह बस भाई चारा कायम करते है। वैसे तो नरेंद्र तोमर वार्ड नंबर ग्यारह से सभासद है। लेकिन वह सभी नगर वासियों के किसी भी काम को मना नहीं करते आज अगर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन पद का कोई भावी प्रत्याशी है। तो भाई नगेंद्र तोमर नगर वासियों से अगर बात की जाए तो वह एक ही बात कहेंगे कि अबकी बार भाई नगेंद्र तोमर उनकी इसी लोकप्रियता से घबराकर दूसरे चेयरमैन पद के प्रत्याशी सकते में हैं। मजे की बात यह है। कि भाई नगेंद्र तोमर के पास सबसे बड़ा वोट बैंक अगर कोई है। तो मुस्लिम समाज है। वैसे तो नगर में मुस्लिम समाज के भी कई प्रत्याशी हाथ पांव मार रहे हैं। लेकिन मुस्लिम समाज उन्हें एक डमी प्रत्याशी के अलावा कुछ नहीं मानते नगेंद्र तोमर एक जिताऊ प्रत्याशी है। अब देखना यह है। कि बड़ोत की जनता किसके सर सेहरा बांध दी है।