उत्तर प्रदेश के शामली में बुधवार रात को युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।जानकारी के अनुसार कांधला थाना क्षेत्र के गांव भनेडा में कनियान मार्ग पर पुरानी रंजिश के चलते युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। युवक की हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
पुलिस ने बताया कि मृतक की शिनाख्त गांव भनेडा निवासी अर्जुन (21) पुत्र महेंद्र के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक चार दिन पहले हुई मारपीट का बदला लेने के लिए युवक की हत्या की गई है।
घटना के संबंध में परिजनों ने तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।