- भीषण गर्मी के चलते लोग कर रहे हैं नहरों का व स्वीग पुल का रुख
संवादाता सादिक सिद्दीक़ी
कांधला पिछले कई दिनों से पड़ रही गर्मी के चलते राहत पाए जाने के लिए लोग नहर व स्वीग पुल में जाकर गर्मी से राहत पाने के लिए नहाते हुए देखे जा सकते हैं। इन दिनों अधिक गर्मी से लोगों का जीना मुहाल है। दूसरी ओर विद्युत विभाग द्वारा की जा रही है अघोषित कटौती के चलते भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है
दरअसल जनपद शामली मे लगातार बढ़ रही गर्मी से राहत पाने कै लिए नहर व स्वीग पुल में युवा नहाते हुए गर्मी से राहत पाते देखे गए। दरअसल ये तस्वीर कांधला कस्बे कै दिल्ली बस स्टेण्ड स्थित स्वीग पुल की है जहा पर गर्मी से राहत पाने कै लिए लोग नहाते हुवे नजर अ रहे ह नहाने के लिए आए तहरिम सिद्दीक़ी ने कहा कि इस गर्मी में इन दिनों बिजली की कटौती के चलते घरों में ठंडा पानी भी नसीब नहीं हो रहा है। न जाने कब बिजली बंद हो जाए अकील सिद्दीक़ी ने कहा कि हालत यह है कि रात के समय भी सुचारु रूप से बिजली की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। रात के समय आराम करना भी इन दिनों मुश्किल है। ऐसे में दिन के समय नहर व स्वीग पुल में नहा कर ही कुछ हद तक राहत मिलती है