अरविन्द कुमार शर्मा, माननीय मंत्री, नगर विकास व उर्जा विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार के जन्मदिन बनाया गया
कांधला से सादिक सिद्दीक़ी की ख़ास रिपोट
आज दिनांक 11 जुलाई, 2022 को श्री अरविन्द कुमार शर्मा, माननीय मंत्री जी, नगर विकास व उर्जा विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार के जन्मदिन के अवसर पर नगर पालिका परिषद, काँधला के अध्यक्ष हाजी वाजिद हसन व राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्वपीठ माँ शाकुम्भरी पीठाधीश्वर भृगुवंशी आशुतोष पाण्डेय द्वारा नगर पालिका परिषद, काँधला में केक काटकर जन्मदिन मनाते हुए उनकी दीर्घ आयु की कामना की गई, जिसके उपलक्ष्य में श्री वकील जंग; प्रधान, श्री मुनशाद जंग; सभासद, चौधरी काला, श्री तनवीर अंसारी, श्री शुभम भार्गव, श्री वाशु शर्मा, श्री सचिन वशिष्ट, श्री मुर्सलीन व श्री इलयास जंग; सभासद व पत्रकार आदि मौजूद रहें, इस अवसर पर हाजी वाजिद हसन व भृगुवंशी आशुतोष पाण्डेय द्वारा बताया गया कि माननीय मंत्री जी प्रदेश के हित में पूरी लगन व निष्ठा के साथ दिन-रात जनहित के कार्य कर रहे है, जब से वह मंत्री बने है, तब से नगर विकास व उर्जा विभाग का सुधार हो रहा है। साथ ही उन्होने बताया गया कि जल्द ही नगर काँधला के विकास को लेकर माननीय मंत्री जी से सहयोग की मांग करेगें, जिसमे पालिका की सीवर लाईन आदि प्रमुख बिन्दु है, जिसके बाद पालिकाध्यक्ष हाजी वाजिद हसन द्वारा पालिका में बच्चों को मिष्ठान व फल आदि वितरित किए गए। साथ ही माननीय मंत्री जी के जन्मदिन के अवसर पर पालिकाध्यक्ष हाजी वाजिद हसन द्वारा नगर के गरीब पाँच बच्चों की शिक्षा का खर्च स्वयं के स्तर से उठाने का निर्णय लिया गया।
उधर दूसरी ओर सोमवार को कस्बे के मोहल्ला रायजादगान स्थित मन्दिर सिद्वपीठ शाकुंभरी देवी भवन में केबिनेट मंत्री एके शर्मा का 60वा जन्मदिन धूमधाम के साथ मनाया गया, जिसमे मन्दिर सिद्वपीठ शाकुंभरी देवी भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष सिद्वपीठ माँ शाकुम्भरी पीठाधीश्वर महंत स्वामी भृगुवंशी आशुतोष पांडेय ने माता शाकुम्भरी देवी की पूजा अर्चना कर उनकी लम्बी आयु की माँ शाकुंभरी से कामना की, साथ ही कहा 2022 कि सरकार बंनने पर ब्राह्मण समाज का सम्मान बढ़ाया गया मंत्री द्वारा उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलकर परोहित कल्याण बोर्ड के गठन ,भगवान श्री परशुराम जन्म स्थली को पर्यटन स्थली घोषित कराना यह सिद्ध करता है अब उत्तरप्रदेश में ब्राह्मण का भला होगा इस मौके पर राजबाला,विनीता देवी,सृष्टि भार्गव, वाशु शर्मा,शुभम भार्गव,विनीत शर्मा,प्रदीप भार्गव,नितिन पाराशर, उमेश गौतम, रणधीर मास्टर ,इंद्रपाल सहित दर्जनों भगत मौजूद