कैराना ईदगाह में काफी ज्यादा तादाद में रब की बारगाह में झुके सिर, एक दूसरे को गले लगाकर दी गयी बधाई
रिपोटर सुहैब खान
_मुस्लिम भाइयों ने एक दूसरे को ईद की गले मिल कर बधाई दी. मस्जिद में नमाज अदा होने के बाद भी हिन्दू भाइयों ने मुस्लिम भाइयों को गले मिलकर एक दूसरे को ईद की बधाई दी. इस अनूठेपन से सौहार्द झलक उठता है.
ईद उल अजह का त्योहार देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. ईद उल अजह का त्योहार जनपद शामली कै कैराना कस्बे मे अकीदत के साथ मनाया गया. इस दौरान कस्बे कै कैराना मर्ग स्थित पर ईदगाह में ईद की विशेष नमाज अदा की गयी
कैराना से सुहैब खान :की रिपोर्ट