ईद उल अजहा के मौके पर आज बड़ोत नगर की मलकपुर रोड स्थित ईदगाह में ईद उल अजहा की नमाज सुबह आठ बजे मुफ्ती फुरकान ने अदा कराई जिसमें नगर के हजारों मुस्लिम अकीदतमन्दो ने नमाज अदा की जिसमें पुलिस प्रशासन का विशेष सहयोग रहा जिला अधिकारी बागपत व पुलिस अधीक्षक बागपत एसडीएम बड़ौत व समस्त प्रशासनिक अधिकारियों ने मुस्तैदी के साथ तैनात होकर ईद उल अजहा की नमाज का कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न कराया जिसके लिए नगर के मुस्लिम प्रबुद्ध लोगों ने समस्त अधिकारियों का आभार व्यक्त किया इसमें प्रमुख रूप से सभासद अबुल हसन सलीम अब्बासी खालिद अब्बासी आबिद कुरैशी सैयद बिलाल अहमद इस्तकार मलिक नफीस मलिक नगेंद्र तोमर चिराग चौधरी बड़ौत विधानसभा रालोद प्रत्याशी जयवीर सिंह एडवोकेट प्रमुख रूप से शामिल रहे
जिला बागपत : सैयद वाजिद अली
विजिलेंस दर्पण टीम के साथ