अमीनगर सराय। ग्वालीखेड़ा निवासी जितेन्द्र ने पुलिस को दी सूचना मे बताया की दिलीप सिंह इंटर कालेज के पास केनरा बैंक का एटीम हे जहां शनिवार की दोपहर एक युवक एटीम तोड़कर रुपये चुराने का प्रयास कर रहा था। जितेंदर ने ग्रामीणों को एकत्रित कर युवक को रंगे हाथ पकड़ लिया ओर जमकर धुनाई की। ग्रामीणों ने पकड़े गये युवक को थाना पुलिस को सौंप दिया।थाना प्रभारी ने बताया की पकड़ा गया युवक तालिब निवासी बिलोचपुरा है जिसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर न्यायलय मे पेश किया जायेगा।