जिलेभर में कैराना, कांधला, झिंझाना और थानाभवन सहित ग्रामीण क्षेत्रों में ईद उल अजहा की नमाज शांतिपूर्वक तरीके से अदा की गई। शामली शहर सहित सभी जगहों पर पुलिस… हुई
जिलेभर में कैराना, कांधला, झिंझाना और थानाभवन सहित ग्रामीण क्षेत्रों में ईद उल अजहा की नमाज शांतिपूर्वक अदा की गई। शामली शहर सहित सभी जगहों पर पुलिस प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था रही। सभी ने अपनों घरों में ही ईद की नमाज के बाद कुर्बानी दी। नमाज के दौरान देश की अमन चैन और भाईचारे कायम रहने के साथ कौम की सलामती के लिए दुआएं की गई।
रविवार सुबह 6 बजे से ही ईदगाह और मस्जिदों में अकीदतमंद नमाज के पहुंचने लगे। यह सिलसिला सुबह आठ बजे तक चलता रहा। इस दौरान नमाजियों के द्वारा देश व कौम की सलामती के लिए दुआएं की गई।
डीएम जसजीत कौर और एसएसपी अभिषेक पुलिस फोर्स के साथ कैराना आदि क्षेत्रों का दौरा किया। ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की गई। एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद भी दी गई। नमाज के वक्त चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात रही।