उत्तर प्रदेश शामली

कांधला ईदगाह में ईद उल अजहा की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से हुई अदा

शामली: कांधला ईदगाह में ईद उल अजहा की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से हुई अदा o

जनपद शामली के कस्बा कांधला मैं स्थित ईदगाह में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हजारों की तादाद में ईद की नमाज कि अदा आपको बता दें कि सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बहुत ही शांति के साथ बड़े ही शांतिपूर्ण ढंग से ईद उल अजहा की नमाज को कंधे से कंधा मिलाकर एकता की मिसाल बनकर अदा की गई ईद की नमाज हजरत मौलाना राशिद साहब के द्वारा पढ़ाई गई और मौलाना साहब के द्वारा सरकार की गाइडलाइन को मानने का अपील भी की गई जैसे कि कुर्बानी का गोश्त खुले में लेकर ना जाए वह सभी धर्मों का एहतराम करें नालियों में गंदगी न बाहें ऊपर से स्वच्छ पानी से धो लें ऐसा मौलाना साहब ने नमाज के दौरान बात कही है। इसी मौके पर कलम की फौज समाचार पत्र के संपादक रहमान सुलेमानी ने भी मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की है। कि वह सभी मजहब के लोगों का बस्ती में रहने वाले सभी धर्मों के व्यक्तियों का ध्यान रखें और बड़ी साफ सफाई के साथ ढंग से त्यौहार को मनाएं गंदगी बिल्कुल ना फैलाएं और गोश्त कुर्बानी के फोटो सोशल मीडिया पर साझा ना करें ईद की नमाज को देखते हुए भीड़ को मध्य नजर रखते हुए शासन प्रशासन की मदद करें और शांति बनाए रखें ईद का त्यौहार खुशियों का पर्व है आपस में खुशियां बांटे बुराइयों से बचें यह सभी बातें कहते हुए संपादक महोदय ने अपनी वाणी को विराम दिया और सभी लोगों ने ईद की नमाज के बाद गले मिलकर एक दूसरों को खुशियां बांटी और यह सभी सरकार की गाइडलाइन का पालन करने का आश्वासन दिया इस मौके पर उपस्थित हजारों नमाजी एवं शहर के कुछ जिम्मेदाराना लो कमेटी के कुछ सदस्य उपस्थित रहे जैसे मास्टर गुलफाम सैफी, पत्रकार आशिम शेख, इंजीनियर सोनू राणा, समाचार पत्र के कांधला प्रभारी चौधरी साजिद जंग, पत्रकार सादिक सिद्दीकी आदि लोगों भी उपस्थित रहे ईद उल अजा की ढेर सारी आमजन को मुबारकबाद दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *