भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के अफसरों ने कर्मियों पर ग्रामीणों के घर में घुसकर अभद्रता करने एवं फर्जी मुकदमे दर्ज करने का आरोप लगाया है।
गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन के दर्जनों पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष कातिल खटियान के नेतृत्व में शामली के खड़ीकरमू स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। भाकियू कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर किसानों के घरों में घुसकर महिलाओं के साथ अभद्रता कर रहे हैं। जिसको लेकर कई बार विरोध भी किया जाता है तो ग्रामीणों पर फर्जी मुकदमे दर्ज किए जाते हैं। हाल ही में गांव बलवा व डांगरोल में भी किसानों पर फर्जी मुकदमे दर्ज किए गए। जब तक किसानों पर दर्ज फर्जी मुकदमों को वापस नहीं लिया जाता धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इस अवसर पर मैनपाल चौहान, संजीव राठी, योगेंद्र सिंह, राजन जावला, मुन्नवर, असजद तोमर, कंवरपाल प्रधान आदि मौजूद रहे।