बागपत ,जिला अधिकारी बागपत राजकमल यादव वृक्षारोपण अभियान के तहत कार्यक्रम में भाग लेने के लिए निकले थे कि उन्हें अपने आवास से कुछ ही दूरी पर एक बूढ़ी औरत खड़ी नजर आई तभी मृदुभाषी जिलाधिकारी श्री राज कमल यादव ने ड्राइवर को तत्काल गाड़ी रोकने का इशारा किया और पास जाकर बूढ़ी औरत से बात की और उनका अपने आवास पर आने का कारण पूछा तो उस समय उस बूढ़ी औरत को यह मालूम नहीं था कि वह जिस से बात कर रही है। वही जिला अधिकारी बागपत है। यह मालूम होने पर वह बूढ़ी औरत बहुत खुश हुई और जिलाधिकारी राजकमल यादव को अपना आशीर्वाद देते हुए लंबी उम्र की कामना की और कहा कि बेटा आप जैसे अधिकारी हो तो हम जैसे बूढ़ों को क्या परेशानी हो सकती है। इतना सुनकर जिलाधिकारी महोदय बहुत खुस हुए और अपने गंतव्ये की ओर निकल पड़े इस बीच उस बूढ़ी औरत ने जिलाधिकारी महोदय को आश्वासन दिया कि वह भी अपने घर में जाकर एक पौधा जरूर लगाएगी जिला अधिकारी बागपत राजकमल यादव के इस कार्य की जनपद में चारों और सराहना हो रही है। की अधिकारी हो तो ऐसा हो तो हमारा बागपत खुशहाल क्यों ना हो जिला अधिकारी महोदय राजकमल यादव के इस उत्कृष्ट कार्य को
विजिलेंस दर्पण की टीम सेल्यूट करती है।
सयैद वाजिद अली की रिपोर्ट
जिला : बागपत