जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों में फेरबदल करते हुए कैराना एसडीएम विशु राजा को शामली सदर की जिम्मेदारी सौंपी की गई। रविवार को डीएम जसजीत कौर द्वारा शासकीय कार्यों के हित में देखते हुए जिले के उप जिलाधिकारी के कार्यक्षेत्र में फेर बदल किया है।
अभी तक उपजिलाधिकारी सदर का कार्यभार संभाल रहे बृजेश कुमार सिंह को डिप्टी कलेक्टर मुख्यालय, उप जिलाधिकारी कैराना विशु राजा को उपजिलाधिकारी सदर, उपजिलाधिकारी न्यायिक ऊन शिवप्रकाश यादव को उपजिलाधिकारी कैराना की नई जिम्मेदारी दी गई है।