सहारनपुर। सहारनपुर नगर निगम की नव नियुक्त नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने शनिवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया, वह रामपुर के सीडीओ पद से स्थानांतरित होकर यांह नगरायुक्त के पद पर आयी है। गजल भारद्वाज 2016 बैच की आईएएस और उत्तराखंड राज्य की टॉपर है।
नगर निगम के नगरायुक्त ज्ञानेंद्रसिंह के संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम लखनऊ के पद पर स्थानांतरण हो जाने पर गजल भारद्वाज ने आज सहारनपुर पहुँच कर मंडलायुक्त डॉ.लोकेश एम की उपस्थिति में नगरायुक्त का पदभार ग्रहण किया। उत्तराखंड के रुड़की निवासी गजल भारद्वाज ने 2016 में आईएएस में 40वीं रैक और उत्तराखंड राज्य में टॉप किया था। जुलाई 2020 में वह रामपुर की सीडीओ नियुक्त हुई थी। उससे पहले वे ललितपुर की ज्वांइट मजिस्ट्रेट थी।
सिविल से बी-टेक गजल भारद्वाज की गणना प्रदेश के कर्मठ, ईमानदार एवं संवेदनशील मुद्दों के प्रति अत्यधिक जागरुक युवा अधिकारियों में की जाती है।