सहारनपुर न्यूज़:- जिला सहारनपुर के (वुडन सिटी) खाता खेड़ी में फैसल मस्जिद के पास वाली गली में कल 29/06/2022 की दोपहर से यह बच्चा घर से किसी से मिलने के लिए निकला था और घर वापस नहीं लौटा। इसका नाम आशु मलिक है पिता का अशरफ मलिक है खाता खेड़ी फैसल मस्जिद के पास वाली गली का रहने वाला है सफेद लोवर और ब्लैक शर्ट पहन रखी है मोबाइल घर पर ही छोड़ कर गया है घर वाले बहुत ज्यादा परेशान है अगर किसी को इसके बारे में कहीं से कोई सूचना मिले तो तुरंत खाता खेड़ी में या थाना मंडी में संपर्क करें आपकी बहुत मेहरबानी होगी
रिपोर्ट:- असज़द खान