चंडीगढ़, भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार I.A.S. संजय पोपली के इकलौते बेटे कार्तिक ने अपने घर में लाइसेंसी गन से खुद को गोली मारकर की खुदकुशी ।
मां ने लगाया विजिलेंस टीम पर आरोप,
बोली- जब तक दोषियों की वर्दी नहीं उतर जाती तब तक नहीं धोऊंगी बेटे के खून से सने हाथ।
————————————
चंडीगढ़, मामले संबंधित जानकारी देते हुए एसएसपी (यूटी) कुलदीप चहल ने बताया कि विजिलेंस टीम पूछताछ के लिए आईएएस अधिकारी संजय पोपली के घर पहुंची और गोली चलने की आवाज सुनी। जांच के बाद उन्होंने महसूस किया कि संजय पोपली के बेटे कार्तिक ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली है। पोपली को चार दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया था। उनकी रिमांड की अवधि आज खत्म हो रही थी, इसलिए विजिलेंस एक टीम और पूछताछ के लिए उनके घर पर पहुंची थी। इसी बीच उनके बेटे ने खुद को गोली मार ली।
उधर, अपनी बेटे की मौत के बाद मां ने कहा कि उसके बेटे की मौत के लिए पुलिस जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि जब तक इन पुलिस वालों की वर्दी न उतरवाई, वह बेटे के खून से सने हाथ को नहीं धोएंगी। आईएएस अधिकारी संजय पोपली को भ्रष्टाचार के आरोप में बीते सोमवार को गिरफ्तार किया था।