National

पीएम किसान के लाभार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी। पीएम मोदी ने आज 31 मई 2022 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त जारी कर दी।

पीएम किसान के लाभार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है।

पीएम मोदी ने आज 31 मई 2022 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त जारी कर दी है।

इसके तहत लगभग 10 करोड़ किसानों के खाते में 21,000 करोड़ रुपये भेजे गए हैं।

दरअसल, केंद्र सरकार अपने 8 साल पूरे होने के मौके पर हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में राष्ट्रीय स्तर पर ‘गरीब कल्याण सम्मेलन’ आयोजित किया है. इस मौके पर पीएम मोदी भी शिमला पहुंचे हैं. इस दौरान केंद्र के आठ मंत्रालयों की 16 योजनाओं के तहत देश के हर जिले से चयनित लाभार्थियों से भी पीएम मोदी वर्चुअल संवाद भी कर रहे हैं।

अगर आप भी पीएम किसान के लाभार्थी हैं तो फटाफट अपना नाम और खाता चेक कर लें. यहां देखिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस।

ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम

1. इसके लिए सबसे पहले आप पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं।
2. अब इसके होमपेज पर आपको Farmers Corner का ऑप्शन दिखेगा।

3. Farmers Corner सेक्शन के भीतर Beneficiaries List के ऑप्शन पर क्लिक करें.
4.अब आप ड्रॉप डाउन लिस्ट से राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव को सेलेक्ट करें.
5. इसके बाद आप ‘Get Report’ पर क्लिक करें.
6. इसके बाद लाभार्थियों की पूरी लिस्ट सामने आ जाएगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.

अपनी किस्‍त का स्‍टेटस चेक करें

1. अपनी किस्त का स्टेटस देखने के लिए आप सबसे पहले पीएम किसान की वेबसाइट पर जाएं.
2. अब राइट साइड में फार्मर्स कॉर्नर (Farmers Corner) पर क्लिक करें.
3. इसके बाद आप बेनेफिशियरी स्‍टेटस (Beneficiary Status) ऑप्शन पर क्लिक करें.
4. अब आपके पास नया पेज खुलेगा.
5. यहां आप अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर डालें.
6. इसके बाद आपको अपने स्‍टेटस की पूरी जानकारी मिल जाएगी.

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की हेल्पलाइन नंबर

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की हेल्पलाइन नंबर है 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं. ई-मेल आईडी (pmkisan-ict@gov.in) पर अपनी शिकायत मेल भी कर सकते हैं. वहीं, जो किसान इस योजना का लाभ अभी तक नहीं उठाए हैं वे आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *