IMG-20220529-WA0003

मशहूर साहित्यकार डॉ.ओरीना “अदा” भोपाली को “बज़्म ए हामिद हसन शाद” सम्मान से किया गया सम्मानित

भोपाल। 28 मई। भोपाल की मशहूर बज़्म हामिद हसन शाद की जानिब से स्टेट म्यूज़ियम हाल श्यामला हिल्स भोपाल में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि मशहूर फिल्म अभिनेता जनाब राजीव वर्मा ने भोपाल की मशहूर साहित्यकार डॉ.ओरीना अदा भोपाली को साहित्य लेखन के लिए बज़्म ए हामिद हसन शाद सम्मान से सम्मानित किया।

डॉ.ओरीना अदा की दो पुस्तकें ग़ज़ल संग्रह “अदा ए ऊ रूज” एवम् कहानी संग्रह “सिसकते ख्वाब” का विमोचन भी राजीव वर्मा जी कर कमलों द्वारा किया गया। राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा भी डॉ.ओरीना अदा की कहानी का चयन संभाग स्तर पर किया गया है। जो स्टोरी बुक में शामिल होगी और मध्यप्रदेश के सभी स्कूलों में बच्चों के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। आपको इससे पहले भी तीन दर्जन से अधिक सम्मान देश तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त हो चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!