भारतीय किसान यूनियन अंबावता के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम के आवास पर एक मीटिंग संपन्न हुई
मीटिंग में मौजूद जिलाध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम ने किसान साथियों से अपील करते हुए यह कहा आने वाली 29 मई को कल सुबह 9:00 बजे छपार टोल प्लाजा प पहुंचे किसान मसीहा चौधरी ऋषि पाल अंबावता जी आ रहे हैं आदेश अनुसार चौधरी रिशिपाल अंबावता जी सभी पदाधिकारी छपार टोल प्लाजा पर पहुंचे सूबह 9:00 बजे तक मीटिंग के बाद जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम ने सभी की सहमति से मोहम्मद वसीम को नगर सचिव की कमान सौंपी इस मौके पर जानसठ तहसील अध्यक्ष तबरेज आलम मीडिया प्रभारी नूर मलिक नगर सचिव मोबीन खान ग्राम अध्यक्ष मौ अफजाल सोबान राणा आदि मौजूद रहे