अवैध तालाब पर चला बाबा का बुलडोजर
जानसठ से मरगूब नवाज तुर्की की रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की दोबारा सरकार आने के साथ ही बुलडोजर का असर दिखाना शुरू हो गया है। प्रदेश में अवैध निर्माण हो या फरार अपराधी की संपत्ति सब पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान योगी आदित्यनाथ ने खुद की छवि बुलडोजर बाबा के तौर पर स्थापित कर दी। इसका असर अब प्रदेश भर में देखने को मिल रहा इसकी सराहना के साथ काफी विरोध भी किया जा रहा है। लोग अब सवाल उठा रहे हैं कि आखिर अवैध निर्माण किसकी शह पर किए गए। इन्हें कैसे मंजूरी मिल गई। वहीं इनको मंजूरी देने वाले अधिकारियों, इंजीनियरों पर कार्रवाई कब होगी? अवैध निर्माण के लिए जिम्मेदार सरकारी तंत्र के लोगों का नाम क्यों बाहर नहीं आता
इसी के चलते जनपद मुजफ्फरनगर के थाना ककरौली क्षेत्र के गांव कमहेड़ा में आज अवैध निर्माण पर बाबा का बुलडोजर चलता हुआ दिखाई दिया जिसे देखकर गांव में हड़कंप सा मच गया