- अतिक्रमण पर पालिका का तीसरे दिन भी चला डंडा, सकड़ो किए चालान
कांधला अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत पुलिस व पालिका का अभियान तीसरे दिन भी जारी रहा। डीएम जसजीत कौर के निर्देश पर पुलिस व पालिका ने नगर के मुख्य मार्ग पर तीसरे दिन भी चलाया जहा निशानदही से आगे सामान रखने पर सेकड़ो चालान भी किए
अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत पालिका ने पुलिस के सहयोग से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अभियान के तहत क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया गया। पालिका अधिशासी अधिकारी निकिता शर्मा के नेतृत्व में अभियान शुरू हुआ। पालिका की जेसीबी के माध्यम से चौराहों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया पुलिस व पालिका ने नगर के कैराना बस स्टैंड से होते हुए दिल्ली बस स्टैंड तक जेसीबी लेकर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। पुलिस के अभियान से व्यापारियों में हड़कंप मचा रहा दरअसल 2 दिन से लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है जहां पर पालिका की ओर से निशानदेही कर दी गई थी और निशान से आगे सामान रखने पर चालान काटने की चेतावनी भी दी गई थी लेकिन उसके बावजूद भी कुछ दुकानदार वे ठेली वालो के द्वारा निशानदेही से आगे सामान रखने की सुचना पालिका को लगी जिससे पालिका ने पुलिस टीम के साथ जेसीबी सहित अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया है जिसे मौके पर अतिक्रमण करने वालों के चालान भी किए गए
कांधला से सादिक सिद्दीकी