शहर में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान से मचा हड़कंप
रिपोर्टर सादिक सिद्दीक़ी
शहर के विभिन्न बाजारों में दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण की बार-बार शिकायत मिलने के बाद नगर पालिका व पुलिस प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अभियान की शुरुआत कैराना बस स्टैंड से की गई। इस मौके पर नप के अधिकारियों के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। नप के कर्मचारियों ने कैराना बस स्टैंड से लेकर दिल्ली बस स्टैंड तक व अन्य बाजारों में दुकानों के आगे किए गए अतिक्रमण को हटाया
यहां अचानक नगर पालिका के कर्मचारियों को देखकर बाजार के दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई। दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे लगाया हुआ सामान समेटना शुरू कर दिया, लेकिन नप के कर्मचारियों ने वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कर चेतावनी देते हुवे छोड़ दिया गया
और दोबारा से अतिक्रमण करने पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी। एक ओर नप द्वारा बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा तो बाजार में अतिक्रमण से परेशान कुछ लोग नप के अधिकारियों से इस मामले में शिकायत भी कर रहे थे। लोगों का कहना था कि परिषद द्वारा इस प्रकार का अभियान रोजाना चलाना चाहिए। वही
कस्बे को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए नगरपालिका न्यायिक मजिस्ट्रेट ने अपने काफिले के साथ मिलकर पूरे कस्बे का भ्रमण किया है और फुटपाथ पर रेडी लगाकर फल बेच रहे व्यापारियों को अपनी हद में रहकर कार्य करने की नसीहत दी है इस दौरान न्यायिक मजिस्ट्रेट ने मार्ग पर निशान लगाकर सभी व्यापारियों को कहा है कि सभी व्यापारी इस निशान की गरिमा में रहकर अपना कार्य करेंगे यदि कोई भी व्यापारी इसका उल्लंघन करता है और अतिक्रमण फैलाता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी इस दौरान न्यायिक मजिस्ट्रेट निकिता शर्मा के साथ दर्जनों पालिका कर्मचारी भी मौजूद रहेl