- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्लोगन को आगे बढ़ते हुए, एस एस एम इंटरनेशनल एकेडमी ने दिया बढ़ावा,
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ को लेकर लिया एक्शन
शामली: बेटी को अधिकार दो बेटे जैसा प्यार दो का नारा देकर कस्बा कांधला एस एस एम इंटरनेशनल एकेडमी ने कस्बे के अंदर लड़कियों की तालीम को लेकर चिंतित होते हुए लड़कियों के बारे में विचार विमर्श करते हुए एडमिशन फ्री का विचार कर एक जागरूकता रैली का आयोजन किया। रैली का शुभारंभ युवा नेता चौधरी मुबारिक हसन ने हरी झंडी दिखाकर रेली को रवाना किया। आपको बताते चलें कि पूरा मामला उत्तर प्रदेश जनपद शामली कस्बा कांधला क्षेत्र का है। जहां पर कस्बे की जन्नत कॉलोनी ईदगाह रोड पर स्थित उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एस एस एस इंटरनेशनल एकेडमी लड़कियों की तालीम को लेकर घर घर पहुंच कर डोर टू डोर विजिट कर रैली के माध्यम से जनता को जागरूक किया। जिसमे कुछ नारे लगाए गए जैसे बेटी को अधिकार दो बेटे जैसा प्यार दो,
पढ़ी-लिखी लड़की, रोशनी घर की।
पढ़ी लिखी नारी, घर की उजियारी ।
इन शब्दों का इस्तेमाल करते हुए लोगों में लड़कियों की तालीम व शिक्षा को लेकर जागरूकता पैदा की गई।
इस मौके पर मौजूद पत्रकार साजिद जंग, स्कूल प्रबंधक रहमान सुलेमानी एवं पूर्ण स्कूल स्टाफ ने अपना फर्ज निभाते हुए रैली का समापन कराया।
समापन के बाद लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। मानो ऐसा लग रहा था जैसे लोगों को ऐसे सम इंटरनेशनल एकेडमी की सख्त जरूरत थी। और साथ ही साथ बच्चे भी हर्ष उल्लास के साथ खुशियां मनाते हुए अपने घर को लौट गए।