उत्तर प्रदेश शामली

पालिका चुनाव को लेकर कस्बे की सियासत हुई तेज

  • पालिका चुनाव को लेकर कस्बे की सियासत हुई तेज

(पत्रकार सादिक सिद्दीक़ी)

नगरपालिका चुनाव के लिए सरगर्मियां तेज हाे गई है। चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार अपने अपने पक्ष में समर्थन हासिल करने के लिए कहीं संगठन तैयार कर रहे हैं तो कुछ अकेला चलो की नीति पर प्रचार में जुट गए हैं। इसके अतिरिक्त पार्टी स्तर पर भी उम्मीदवार लंगोट कसे हुए हैंये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि बाजी किसके हाथ रहेगी इस चुनाव के लिए काफी गहमा-गहमी बनी हुई है। अनेक उम्मीदवार शुरू से ही प्रचार में जुटे हुए हैं तो कुछ नब्ज टटोलने में लगे हुए हैं वही मरहूम मिया फेजुल इस्लाम परिवार शहर के लगभग हर क्षेत्र में समाज सेवा संबंधित अनेक समारोह कर चुका है व शहर के अनेक क्षेत्रों में गरीबो के विकास के कार्य रहा है।जैसे ही मरहूम मिया फेजुल इस्लाम के पुत्र नजमुल इस्लाम ने नगरपालिका चेयरमैन पद के लिए इरादा किया तो वही कस्बे की सियासत में खलबली सी मच गई है जिसके चलते कस्बे के दिल्ली बस स्टैंड स्थित में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि आज शहर में मूलभूत सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। जनप्रतिनिधि जनता की समस्याओं को भूलकर सिर्फ आंख मूंदे बैठे हैं। जनप्रतिनिधि इन समस्याओं की ओर ध्यान देना ही नहीं चाहते

वही नजमूल इस्लाम ने कहा कि शहर के हालातों को देखते हुए लगता है कि कस्बे की राजनीती जनता को बरगलाकर सिर्फ लूटने का काम करती हैं और जनता के प्रतिनिधि सिर्फ तमाशबीन बने हुए हैं यह ताे समय ही बताएगा कि कस्बे की जनता किस पर विश्वास जताती है उन्होंने कहा की जनता एक बार मोके दे दो कस्बे की तस्वीर बदल दी जाएगी कस्बे के लिए बारात घर पुरे कस्बे को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी मे पालिका के लिए हेल्पलाइन नंबर लड़कियों के लिए अलग से स्कूल की सुहिदा चुनाव वही चुनाव लड़ने वाले कुछ का तो यहां तक कहना है कि जनता वोट दे या ना दे लेकिन चुनाव तो लड़ना ही है

इस चुनाव में यह देखना है कि कस्बे की जनता किस पर अपना विश्वास जताती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *