सड़क हादसा:कार और बाइक की भिड़ंत, बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती।
जनपद शामली के गांव पंजोखरा में कार और बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई। घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उसी कार में बैठा कर जिला चिकित्सालय लाया गया और उसको भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले को संज्ञान में लिया।
इस घटना में बाइक सवार घायल हो गया।
और सर से खून बह रहा था। ऐसे में घायल को जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां उसका इलाज जारी है। वहीं इस मामले में पुलिस भी मौके पर पहुंची थी और मामले की जांच शुरू की गई है।