सहारनपुर

शाकुंतलम वेलफेयर सोसाइटी एवं नव प्रयास जागृति उत्थान समिति ने मनाया मदर्स डे।

शाकुंतलम वेलफेयर सोसाइटी एवं नव प्रयास जागृति उत्थान समिति ने मनाया मदर्स डे

बच्चों के लिए मां क्या होती है कराया एहसास

विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली दर्जनों महिलाएं सम्मानित

सहारनपुर- शाकुंतलम वेलफेयर सोसाइटी एवं नव प्रयास जागृति उत्थान समिति के संयुक्त तत्वाधान में “मदर्स डे”हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं को पदक व ट्राफी प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।
ज्वाला नगर स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल में आयोजित ‘मदर्स डे’ कार्यक्रम का शुभारंभ नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह, कोतवाल हृदय नारायण सिंह, शाकुंतलम संस्था के अध्यक्ष शरद भार्गव, प्रोग्रेसिव स्कूल सोसायटी के संयोजक व वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र चौहान,नंद किशोर तलवार, सचिव तमन्ना, संयुक्त सचिव सीमा शर्मा, नेशनल पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य सिंपल मकानी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। महक मेहरा ने नीति वचन के श्लोक की व्याख्या कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।
आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि सृष्टि में मां का विशेष योगदान है जिसे किसी भी सूरत भुलाया नहीं जा सकता मां जीवन ही नहीं देती बल्कि पग-पग पर साथ निभाती है। प्रोगेसिव सोसायटी के संयोजक सुरेंद्र चौहान ने कहा कि मां परमेश्वर का दिया हुआ ऐसा तोहफा है जिसकी कोई दूसरी मिसाल नहीं है। शाकुंतलम वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष शरद भार्गव व नगर कोतवाल हृदय नारायण सिंह ने कहा कि मां शब्द में पूरी सृष्टि समाहित है ममता का दूसरा नाम ही मां है जिसका कर्ज़ जन्मो जन्मो तक नहीं उतारा जा सकता। इसके अतिरिक्त स्कूल की प्रधानाचार्य सिंपल मकानी, संयुक्त सचिव सीमा शर्मा, रश्मि टेरेंस और नीरू मोहिनी सिंह, नवप्रयास जागृति उत्थान समिति के जिलाध्यक्ष सुलभ मेहरा एवं अर्चित अग्रवाल ने भी अपने विचार व्यक्त कर न केवल मदर्स डे की महत्ता बताई बल्कि बच्चों के लिए मां क्या होती है यह भी एहसास कराया।
कार्यक्रम में स्प्रिंग बेल्स स्कूल की प्रधानाचार्य अलका कुमार, शिवानी सिंह, सरिता तलवार, पुलिस उप निरीक्षक मंजू शर्मा, शीतल कतियाल, रश्मि टेरेंस, ज्योति चौधरी, कंचन घई, चंद्र मेहता, सुबोध खनिजों, नीरू सिंह, प्रीति मेहरा, आशा सभरवाल, अनीता पुंडीर, सोनिया कंबोज, मधु अग्रवाल, आशा रानी , सुधा धीमान, प्रियंका गोयल और निधि धीमान समेत अनेक महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए ट्राफी व पदक प्रदान कर अतिथियों ने सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन संदीप शर्मा व शरद भार्गव द्वारा किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *