शामली ए एसपी ओपी सिंह ने किया कांधला थाने का ओचक निरक्षण
कांधला से संवादाता सादिक सिद्दीक़ी
शामली एडिशनल एसपी ओपी सिंह ने देर रात कांधला थाने का औचक निरीक्षण किया। शामली एडिशनल एसपी ओपी सिंह के थाने पहुंचते ही पुलिस कर्मचारियों में हड़कंप मच गया उपाधीक्षक ने थाने का विभिन्न बिन्दू पर बारीकी से निरीक्षण किया। अपराध, हाजरी आदि रजिस्टरों का निरीक्षण किया गया
दरअसल शामली एडिशनल एसपी ओपी सिंह ने देर रात कांधला थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एडिशनल एसपी ने थाना प्रभारी का ऑफिस, थाने के कार्यालय और रजिस्टरों का निरीक्षण किया। पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है
थाना पुलिस को चुस्त-दुरुस्त रखने के उद्देश्य से जिले शामली के एडिशनल एसपी ओपी सिंह देर रात थाना का औचक निरीक्षण किया । इस दौरान थाना प्रभारी का कार्यालय और थाने का कार्यालय समेत पूरे थाना परिसर का निरीक्षण किया। अपराध जैसे रजिस्टरों में प्रत्येक कार्यवाही की एंट्री और उनके रखरखाव की बारीकी से जांच की। धार्मिक आयोजनों पर पैनी निगाह रखने के आदेश दिए। किसी भी मामले में तत्परता के साथ आवश्यक कार्यवाही किए जाने के आदेश थाना प्रभारी को दिए गए हैं।