उत्तर प्रदेश मुज़फ़्फ़रनगर

उत्तर प्रदेश के जानसठ में पत्रकारों का हुआ ईद मिलन समारोह

उत्तर प्रदेश के जानसठ में पत्रकारों का हुआ ईद मिलन समारोह

जानसठ से मरगूब नवाज तुर्की की रिपोर्ट


प्रिय पाठक आपको बता दें। कि उत्तर प्रदेश के जिला मुजफ्फरनगर के जानसठ के ग्राम कम्हेडा व जनपद शामली के पत्रकार साथियों ने कलमकार ईद मिलाप सम्मेलन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया आपको बताते चलें कि यह पर्व ईद उल फितर बरकतों के महीने के बाद बड़ी ही खुशियां लेकर आता है। और इस खुशी के मौके पर आपस में सभी साथी गले मिलकर एक दूसरे को अपना प्यार बांटते हैं। और साथ ही साथ अपने दिलों के मैल को धो डालते हैं। इसी चीजों को देखते हुए ग्राम कमहेड़ा में पत्रकार मरगूब नवाज न्यूज़ 9 नेटवर्क के नवनियुक्त पत्रकार हैं। जिन्होंने अपने आवास पर कलमकार ईद मिलन समारोह का आयोजन किया। जिसमें बहुत से साथियों ने मिलजुल कर हिस्सा लिया, और इस ईद के पावन पर्व पर मरगूब नवाज को ढेर सारी मुबारकबाद दी इसी मुबारकबाद के सिलसिले के साथ-साथ मरगूब नवाज के द्वारा कलमकार ईद मिलन समारोह पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें सभी ने ईद के अच्छे-अच्छे पकवानों का आनंद लिया, और आपस में आपसी सौहार्द, भाईचारा कायम रखने की बात कही इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में कांधला से कलम की फौज समाचार पत्र के संपादक व मुजफ्फरनगर मीडिया क्लब रजिस्टर्ड के जिला अध्यक्ष ने सभी पत्रकारों को एकजुट होकर एक दूसरे का सहयोग करने की बात कही है, एवं मुजफ्फरनगर के लेखाकार फरमान अब्बासी ने भी अपनी कलम का अन्याय के खिलाफ वे जुर्म के खिलाफ सच्चाई के साथ इस्तेमाल करने की बात कही और इसी बीच जानसठ के वरिष्ठ पत्रकार साथी मेराजुद्दीन दैनिक भास्कर,फरीद अंसारी,आशिफ,साजिद चौधरी शाह टाइम्स,ई।ईमान अली एडवोकेट रॉयल बुलेटिन, मास्टर हुसैन अहमद,मौलाना शमीम,कांधला से न्यूज 9 नेटवर्क कै संवाददाता सादिक सिद्दीकी कलम की फौज के संवादाता साजिद जंग आदि उपस्थित रहे। मरगूब नवाज को बधाई देते हुए इस समारोह का समापन कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *