वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देश पर साइबर सेल भी कामयाबी की और
10 दिन में 6 लोगों के खातों से धोखाधड़ी से विभिन्न तरीको से निकाली गई 97,850 रूपये की धनराशि पीडितो के खातो मे कराई वापस
सहारनपुर:- सोशल मीडिया एवम फेसबुक को माध्यम बनाकर लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाने वाले ठग अब सक्रिय साइबर सेल की तेज तर्रार कार्रवाई के आगे नतमस्तक होते नजर आ रहे है। साइबर सेल मे सक्रिय अधिकारियों की तेज तर्रार कार्रवाई के चलते विगत 10 दिनों के अन्दर 6 व्यक्तियो के खातों से धोखाधड़ी से विभिन्न तरीकों से निकाली गई 97,850 रूपये की धनराशि पीड़ितों के खातों में कराई गई जमा।
आपको बता दें, कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर आकाश तोमर साइबर अपराध करने वालो पर शिकंजा कसने के लिए एक टोल फ्री नम्बर पहले ही जारी कर चुके है, यदी कोई भी ठग इस तरह के अपराध करता है,तो आप 1930 टोल फ्री नम्बर पर तत्काल काॅल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
आपको बता दें, कि आजकल फेसबुक एवम सोशल मीडिया पर इस तरह का क्रम तेजी के साथ जारी है, हर रोज यह साइबर गैंग सोशल मीडिया पर किसी ना किसी को अपनी ठगी का शिकार बना ही लेता है। सहारनपुर में भी काफी लोग इस साइबर गैंग की ठगी का शिकार हो चुके हैं,ऐसा नहीं है, साइबर पुलिस भी सूचना मिलने पर अपनी तत्काल कार्यवाही से अधिकांश लोगों का लाखों रूपए वापस करवा चुकी है।
इसी साइबर अपराध के खात्मे हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर आकाश तोमर द्वारा एक टोल फ्री नम्बर 1930 भी जारी किया गया, जिस पर आप अपनी सूचना एक काॅल के माध्यम से तत्काल दर्ज करवा सकते हैं, ताकि पुलिस अपनी कार्यवाही के माध्यम से आपका खोया धन साइबर ठगों से आपके बैंक खातों में वापस करवा सके।
हम आपको बता दें, कि विगत 10 दिनों के अन्दर इसी ठग गैंग का शिकार हुए पंकज कुमार पुत्र सत्यपाल सिंह निवासी ग्राम शाहपुर, सौरभ पुत्र रामपाल निवासी उत्तम विहार कालोनी-सराय रोड, साक्षी कर्णवाल पुत्री राजेंद्र निवासी नन्द वाटिका, राहुल राठौड़ पुत्र साहब सिंह निवासी ग्राम साल्हापुर, हुसैन पुत्र वाजिद अली निवासी थापुर, रूद्र प्रताप सिंह निवासी इन्द्रा कालोनी पेपर मिल रोड से इन्हीं ठगों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से 97,850 रूपया ठगा गया था, जो साइबर सेल पर सक्रिय थाना प्रभारी की तेज तर्रार कार्रवाई ने यह सभी धनराशि पीड़ितों के बैंक खातों में वापस करा दी गई है।
सभी पीड़ित लोगों ने साइबर सेल के थाना प्रभारी सहित कर्मचारियों का दिल से आभार प्रकट किया।