उत्तर प्रदेश मुज़फ़्फ़रनगर

ककरौली थाना क्षेत्र के गांव कमहेड़ा में सुबह ही मस्जिदों और ईदगाहों में पहुंचे लोग, एक दूसरे को गले लगाकर दी मुबारकबाद

ककरौली थाना क्षेत्र के गांव कमहेड़ा में सुबह ही मस्जिदों और ईदगाहों में पहुंचे लोग, एक दूसरे को गले लगाकर दी मुबारकबाद

जानसठ से नवाज तुर्की की रिपोर्ट

 

कमहेड़ा मुकद्दस रमजान के 30वें रोजे पर सोमवार को ईद का चांद नजर अ गया। सभी ने हाथ उठाकर त्योहार के सही सलामत गुजर जाने की दुआ मांगी। चांद का दीदार करने के साथ ही लोगों ने एक दूसरे को सलाम कर ईद-उल-फितर की मुबारकबाद देना शुरू कर दिया। ईद के मद्देनजर घरों में तैयारियां पूरी हो गयी है। प्रशासन भी ईद को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कमर कस ली थी। मंगलवार को सुबह से ही ईदगाहों में लोग पहुचने लगे और ईद की नमाज अता कर एक दूसरे के गले लग मुबारकबाद दिया

 

कस्बे की ईदगाह में ईद-उल-फित्र की नमाज अदा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार की सुबह की गई। लोगो ने एक दुसरे के गले लगकर सभी को मुबारकबाद दिया कोरोना संक्रमण के कारण पिछले दो वर्षों से ईद-उल-फित्र की नमाज ईदगाहों में नही पढ़ी गयी थी। लेकिन उस बार ईद-उल-फित्र की नमाज ईदगाहों में पढ़ी गयी। उन्होंने बताया कि ईदगाह में जमात के साथ इमाम द्वारा जायद छह तकबीरों के साथ दो रकाअत वाजिब अदा की जाती है। कहा कि नमाज-ए-ईदुल-फित्र अल्लाह की बहुत बड़ी रहमत है। अल्लाह फरमाता है रमजान मेरा महीना है। मैं इसकी जजा इनाम खुद दूंगा। इसलिए ईद का दिन बहुत ही मुबारक दिन है। वहीं पूरे 30 रोजे मिलने की खुशी भी देखी गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *