सहारनपुर न्यूज:– रामपुर मनिहारान के यमुनोत्री हाईवे स्थित रेलवे फाटक के पास 65 वर्षीय एक व्यक्ति का शव लावारिस अवस्था मे पड़ा मिलने सेे सनसनी फैली. सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा! वही चर्चा ये भी है की ट्रेन की चपेट मे आने से व्यक्ति की मौत हुई, पुलिस जांच मे जुटी! थाना कोतवाली प्रभारी विशाल श्री वास्तव ने बताया की शव की पहचान नहीं हो पा रही है, यदि उक्त व्यक्ति को कोई जानता या पहचानता हो तो थाना रामपुर मनीहारन पुलिस से सम्पर्क करें!
थाना कोतवाली प्रभारी
फोन -9454404193