शाहनवाज मलिक ने अधिकारियों को दी ईद की बधाई, भेंट किए बुके
कैराना। मुस्लिम समाज के त्योहार ईद के मुबारक मौके पर जनपद शामली के अधिकारियों से ऑल इंडिया कौमी तंजीम उत्तर प्रदेश प्रदेश महासचिव एवम कांग्रेस वरिष्ठ नेता शाहनवाज मलिक ने मुलाकात कर ईद की बधाई दी व बुके भेंट किए। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा कैराना के निवासी शाहनवाज मलिक को ऑल इंडिया कौमी तंजीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष तारीक अनवर ने उन पर भरोसा जताते हुए उत्तर प्रदेश के प्रदेश महासचिव पद पर नियुक्त किया है।
सोमवार को ऑल इंडिया कौमी तंजीम के उत्तर प्रदेश प्रदेश महासचिव, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शाहनवाज मलिक ने जिलाधिकारी जगजीत कौर, एसएसपी सुकृति माधव, एडिशनल एसपी ओपी सिंह व कैराना क्षेत्रीय अधिकारी बिजेंद्र सिंह भड़ाना, कैराना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान से मुलाकात कर वार्ता की व उनको ईद की बधाई देते हुए बुके भेंट किए।