ककरौली खेड़ीफ़िरोजाबाद में रोज़ा इफ्तार पार्टी का हुआ आयोजन,क्षेत्र के गणमान्यों ने लिया भाग
जानसठ से मरगूब नवाज की रिपोर्टर
ककरौली क्षेत्र के गाँव खेड़ीफ़िरोजाबाद में आज अलविदा जुमा के अवसर पर रोज़ा इफ्तार पार्टी का आयोजन हुआ जिसमें क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने रोज़ा इफ़्तार कर आपसी भाई चारे की मिसाल पेश की
साथ कि आगामी ईदुलफितर के त्योहार को पुर अमन माहौल में मनाने को लेकर आपसी बातचीत की गयी
नोजवान साथियों से ज़ब्त ओ तादीब व अनुशासित रहने की अपील की गयी साथ ही सभी के साथ मिलजुल कर त्योहार को मनाने को लेकर विचार विमर्श भी किया गया
इस दौरन खास तौर पर डॉ खुशनसीब,अली हसन,मौ.जावेद,शाह नज़र,शमीम डीलर,रईसुल,मौ.शब्बीर,हाजी पप्पू,हाजी शैदा प्रधान आदि शामिल रहे।.