शाहनवाज मलिक ने अधिकारियों का आभार जताया
कैराना। मुस्लिम समाज के त्योहार रमजान के पवित्र महीने के आखिरी शुक्रवार (अलविदा जुमा) की नमाज को अधिकारियों ने शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया। जिसके लिए ऑल इंडिया कौमी तंजीम के उत्तर प्रदेश महासचिव शाहनवाज मलिक ने अधिकारियों को धन्यवाद दिया है। ऑल इंडिया कौमी तंजीम के उत्तर प्रदेश महासचिव शाहनवाज मलिक शुक्रवार को तहसील मुख्यालय पर उप जिला अधिकारी कार्यालय में पहुंचे और एसडीएम संदीप कुमार को गुलदस्ता भेंट कर धन्यवाद दिया। वही शाहनवाज मलिक ने आगामी ईद उल फितर के लिए एसडीएम संदीप कुमार को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अब्दुल हफीज, युवा समाजसेवी फुरकान मलिक मौजूद रहे।