उत्तर प्रदेश मुज़फ़्फ़रनगर शामली सहारनपुर

उत्तर प्रदेश: देखती आंखों बहला-फुसलाकर लुटेरों ने की लाखों की ठगी

उत्तर प्रदेश: देखती आंखों बहला-फुसलाकर लुटेरों ने की लाखों की ठगी

जानसठ से मरगूब नवाज तुर्की के रिपोर्ट

दरअसल आपको बता दें पूरा मामला जनपद मुजफ्फरनगर के

ककरौली थाना क्षेत्र के गांव कमहेड़ा का हे

जहां पर एक गांव में निवास करने वाले एक व्यक्ति के साथ बहला-फुसलाकर पुणे के कुछ लुटेरों वे निवास स्थान जिला बिजनौर कै गांव सेवारामपुर पोस्ट मोहम्मद मंडावली जो की नाम वसीम मुकीम फाइम स्नोप नसीम एहमद जो की पुणे मे बैठे हे इन ठगों ने एक सज्जन व्यक्ति के साथ व्यापार में साझेदारी का झांसा देकर देखती देखती आंखों लाखों रुपए की ठगी कर डाली, दरअसल आपको बता दे कि जिस व्यक्ति के साथ लूट हुई उसको पुणे में एक स्थान है मोहम्मदवाड़ी 60 फुटा रोड पर जेंट्स व लेडीज ब्यूटी पार्लर की ओपनिंग करने का झांसा देकर उससे 3 से 4 लाख की लूट की गई है। और साथ ही साथ यह सभी मामले की जानकारी जैसे जैसे विभागीय एवम उच्च अधिकारियों को होती चली तो विभागीय अधिकारियों ने अपनी कार्यवाही का कार्य शुरू कर दिया है। और सज्जन व्यक्ति ने अपना दुखड़ा जाकर मुजफ्फरनगर सिविल कोर्ट प्रथम मे एडवोकेट के सामने सुना डाला जैसे ही सज्जन व्यक्ति की दुखड़े की कहानी एडवोकेट साहब ने समझी और सुनी तो एडवोकेट साहब की आंखें नम हो गई एडवोकेट साहब ने ऐसे आंखों के सामने ठगी करने वाले लुटेरे को सलाखों के पीछे पहुंचाने की ठान ली है। अब देखना यह है कि क्या प्रशासन के उच्च अधिकारी वकील साहब का और सच्चाई का कहां तक साथ निभापाएंगे, अगली खबर आने तक बने रहिए खबरों के साथ, वकील साहब का कहना है कि पुणे में बैठे उन ठगो को अब सलाखों के पीछे पहुंचाना ही पड़ेगा, यदि नहीं पहुंचाया गया तो ऐसे ठग गरीब व सज्जन व्यक्तियों को बहला-फुसलाकर जगह-जगह से लाखों व करोड़ों की लूट कर सकते हैं। जिससे आमजन को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *